खाद्य जिंसों के थोक बाजार भाव
जयपुर, 21 जुलाई। स्थानीय मंडियों में विभिन्न जिंसों के थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
ब्रांडेड देशी घी– मिल्क मैजिक 5900, कृष्णा 6045, बिलौना 5850, डेयरी फ्रैश 5825, महान 6135, श्रीसरस 5850, गोकुल 5700, देशरतन 5750 रुपए प्रति 15 किलो।
वनस्पति घी– अशोका 1680 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड।
सरसों तेल (कच्ची घाणी) – अशोका 2620, कबीरा 2610, नेताजी 2600, पवन 2595, श्रीब्रांड 2605 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड। सोयाबीन रिफाइंड – नेताजी 2310, अशोका 2335, चंबल 2340, पवन 2275 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड।
मूंगफली रिफाइंड तेल– नेताजी 2600, कबीरा 2620 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड।
मूंगफली फिल्टर तेल– स्वदेशी 2560, कबीरा 2600 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड।
चक्की आटा (प्रति 50 किलो) – नमस्कार 1280, गणगौर 1270 रुपए जीएसटी पेड। सारथी एगमार्क 1250 रुपए।
बेसन (प्रति 25 किलो) – गणगौर 1665, अरावली 1650 रुपए जीएसटी पेड। सारथी एगमार्क बेसन 1650 रुपए।
किराना मेवा– मधुबाला अजवायन 190, मधुबाला पोस्तदाना 1550, पोहा लाल गणेश 46, पोहा मधुबाला 48 रुपए प्रति किलो। औमशक्ति खोपरा पाउडर 4550 रुपए प्रति 25 किलो। उत्सव बादाम गिरी 675 से 850, उत्सव लौंग 675 से 700 रुपए प्रति किलो।
कैटलफीड– ग्वाला डायमंड 2125, महाराजा सुपर 2150, महाराजा मोहनभोग 2100, महाराजा राजभोग 2000, आशीर्वाद गोल्ड 2100, एस्सार मिल्क स्पेशल 2150, दूध मिश्री गोल्ड 2100, भैंस ब्रांड बिनौला खल 4110, बिनौला खल 3550 से 3750 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी अलग।
अनाज–दालें
गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी नैट 1800, सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 7550, ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 6750, ग्वार जोधपुर डिलीवरी 4100 से 4200 रुपए प्रति क्विंटल।
गुड़–चीनी
गुड़ ढैया 3400 से 3500, गुड़ लड्डू 3450 से 3600, पतासी 3500 से 3600, रसकट 2850 से 2950 रुपए प्रति क्विंटल ऑल पेड। चीनी 3450 से 3550 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी पेड।
लोहा इस्पात
सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। जैमिनी 8 एमएम 61900, 10 एमएम 60300, 12 एमएम 57800 रुपए। प्रीमियर 8 एमएम 62000, 10 एमएम 60500, 12 एमएम 58000 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 62100, 10 एमएम 60700, 12 एमएम 57900 रुपए। शर्मा 8 एमएम 61540, 10 एमएम 60300, 12 एमएम 57500 रुपए। शर्मा गर्डर 125 से 150 एमएम 59000 रुपए।