मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ी, 60 रुपए क्विंटल की गिरावट
जयपुर, 15 फरवरी। प्रदेश की उत्पादक मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ने से दड़ा गेहूं 60 रुपए और सस्ता हो गया है। जयपुर मंडी में इसके मिल डिलीवरी भाव सोमवार को 1750 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमे। समर्थन पाकर आटा, मैदा एवं सूजी में भी गिरावट दर्ज की गई। राजस्थान की मंडियों में नया गेहूं मार्च के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ होने की संभावना है। इसे देखते हुए स्टॉकिस्ट एवं किसानों की बिकवाली चलने से गेहूं में गिरावट को बल मिल रहा है। मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि वर्तमान में गेहूं में रोलर फ्लोर मिलों की डिमांड भी कमजोर चल रही है। परिणामस्वरूप गेहूं स्टॉकिस्टों में घबराहट का माहौल देखा जा रहा है। इस बीच राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की मंडियों में नई सरसों की आवक में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके बावजूद विदेशी तेल महंगे होने से सरसों एवं सरसों तेल के भावों में मजबूती बनी हुई है। नई सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 6425 रुपए प्रति क्विंटल पर बढ़ाकर बोले जा रहे हैं। जानकारों के अनुसार सोयाबीन की पैदावार कम होने से भी सरसों तेल के भावों में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं।