एक जून से खुल सकता है वालसिटी स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट
जयपुर, 21 मई। चांदपोल बाजार दीनानाथ की गली स्थित ड्राई फ्रूट एवं किराना मार्केट इन दिनों कर्फ्यू के चलते करीब दो माह से बंद है। अधिकांश व्यापारियों ने अपना कारोबार सीकर रोड पर शिफ्ट कर लिया है, जबकि कुछ लोग अपने घरों से ही व्यापार को अंजाम दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैंट्रल कालोनी सीकर रोड पर अभी तक करीब दो दर्जन अस्थाई काउंटर खुल गए हैं। यद्दपि यहां पर ग्राहकी फिलहाल कमजोर ही है। जयपुर किराना एंड ड्राई फ्रूट कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद राय अग्रवाल ने बताया कि परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो एक जून से दीनानाथ की गली में फिर से व्यापार शुरू होने की संभावना है। इस बीच डिमांड कमजोर होने से ड्राई फ्रूट जिंसों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। ओमशक्ति खोपरा पाउडर 4700 रुपए प्रति 25 किलो के आसपास घटाकर बेचा गया। किशमिश की कीमतें भी 150 से 240 रुपए प्रति किलो पर लगभग स्थिर बनी हुई हैं। अमेरिकन बादाम गिरी 610 रुपए प्रति किलो के आसपास बिक रही है। हालांकि वालसिटी से बाहर की कॉलानियों में बादाम गिरी के भाव 750 से 800 रुपए प्रति किलो तक भी बोले जा रहे हैं। अखरोट गिरी 1400 रुपए किलो बिकने की खबर है।