सेंट जेवियर स्कूल में वाइब्रेंट जेवियर सेमिनार संपन्न
आयोजन में विभिन्न स्कूलों के 400 बच्चों ने भाग लिया
जयपुर 14 सितंबर। सी स्कीम स्थित सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं आज शुक्रवार 14 सितंबरको कैरियर काउंसिलिंग सेमिनार वाइब्रेंटजेवियर आयोजित हुई। इसमें विभिन स्कूलों के करीब 400 बच्चों ने भाग लिया। मीडिया कोऑर्डिनेटर ईशान हर्ष ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। सेमिनार में स्कूल के प्राचार्य फादर एम आरोकिअम और उप प्राचार्य फादर सोबिन मार्टिन मौजूद रहे। पहला सेशन 16 साल के यंग एंटरप्रेन्योर आर्यन जैन का हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया और छात्र छात्राओं को कंप्यूटर साइंस और गैजेट्स के बारे में विस्तार से समझाया तथा कहा कि इस फील्ड में अपना करियर कैसे बनाएं। दूसरा सेशन क्लैट प्रेप एजुकेशन के डायरेक्टर अभिषेक चतुर्वेदी का हुआ, जिसमें उन्होंने बताया की क्लैट एग्जाम के जरिये किस तरह आगे चलकर कानून के क्षेत्र में अपनासुनहरा करियर बना सकते हैं। तीसरे सेशन में कलरबॉक्स की डायरेक्टर प्रियंका माहेश्वरी ने आर्ट, डिज़ाइन और मल्टीमीडिया में किस तरह अपना करियर बनाया जा सकता है। चौथा सेशन एनआईआईटी नीमराना के प्रोफेसर सुनील खन्ना ने लिया, जिसमेंउन्होंने आज के समय की नई टैक्नोलाजी,टेक्नीक्स और नए आविष्कार के बारे में जानकारी दी। जयपुर के स्टैंड अप कॉमेडियन अवनीत सिंह ने छात्र छात्राओं का मनोरंजन किया।पांचवें सेशन में टीम एनडेवर से दयाल श्रीवास्तव ने बच्चों को अपने करियर चुनने में मदद की और नई जानकारी प्रदान की। छठे और आखरी सेशन में संत जेवियर स्कूल जयपुर के सीनियर टीचर एवं कॉर्डिनेटरविनीत बंसल ने इंडियन सिविल सर्विसेस की जानकारी दी।