घटे दामों पर स्टॉकिस्टों की लिवाली से वनस्पति उछला
सावों की मांग से सोयाबीन रिफाइंड भी 20 रुपए तेज
जयपुर, 29 जनवरी। नीचे भावों पर स्टॉकिस्टों की लिवाली के चलते स्थानीय तेल तिलहन बाजार में वनस्पति घी 30 रुपए उछलकर 920 रुपए प्रति 15 लीटर पहुंच गया। हालांकि बाजार में वनस्पति घी की डिमांड नहीं के बराबर है। दूसरी ओर बिकवाली दबाव के कारण ब्रांडेड देशी घी 30 रुपए प्रति टिन और सस्ता हो गया। कारोबारी रोहित तांबी ने बताया कि देशी घी में वैसे कोई मंदा नहीं है, लेकिन मुनाफावसूली की बिकवाली के कारण कीमतें नीचे आई हैं। उधर सावों की ग्राहकी निलकने से सोयाबीन रिफाइंड 15 से 20 रुपए प्रति टिन महंगा बिका। इसी प्रकार एगमार्क सरसों तेल के भाव भी मजबूती लिए हुए थे। मध्य प्रदेश में टेंडर ऊंचे जाने से मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 20 रुपए उछलकर 2210 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम व ग्वार सीड में मामूली तेजी दर्ज की गई। इनके भाव क्रमश: 8650 रुपए तथा 4270 से 4325 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। राजधानी कृषि उपज मंडी में इन दिनों मूंगफली की आवक घटकर एक हजार बोरी के आसपास रह गई है। कारोबारी के.जी. झालानी के अनुसार मंडी में लूज मूंगफली 3800 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बेची जा रही थी। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
देशी घी– महान 5370, श्रीसरस 5075,कृष्णा 5310, गोकुल 5150, इंडाना5100, बिलौना 5125, डेयरी फ्रैश5200, वंडर 5175, बाबा (काऊ) 5175, बाबा (बफेलो) 5025 रुपए प्रति15 किलो। वनस्पति अशोका (15 लीटर) 920 रुपए। सरसों तेल– ज्योति किरण1440, महाराजा 1370, राघव 1480,कबीरा 1510, नेताजी 1485, पवन1430 रुपए। तिल्ली तेल– कबीरा 3600रुपए प्रति 15 किलो। सोयाबीनरिफाइंड– चंबल 1390, दीपज्योति1340, पवन 1330, नेताजी 1345 रुपएप्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर–स्वदेशी 1690 रुपए प्रति 15 किलो।मूंगफली रिफाइंड– नेताजी 1770,कबीरा 1800 रुपए प्रति 15 लीटर।