खाद्य तेलों में एकतरफा तेजी, घट सकता है आयात शुल्क
ब्रांडेड सरसों तेल के भाव 2200 रुपए प्रति टिन के पार
जयपुर, 8 जनवरी। इन दिनों खाद्य तेल खरीदना आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। कोरोनाकाल में मांग बढ़ने से ब्रांडेड सरसों तेल के भाव 2200 रुपए प्रति 15 किलो टिन को पार कर गए हैं। सोयाबीन रिफाइंड भी 2000 रुपए प्रति टिन से कम पर उपलब्ध नहीं है। वनस्पति घी एवं मूंगफली तेल की कीमतों में निरंतर तेजी का रुख बना हुआ है। जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन शुक्रवार को 6625 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई। हालांकि ऊंचे भावों पर खाद्य तेलों में उपभोक्ता मांग कमजोर चल रही है। खाद्य तेलों में एकतरफा तेजी को देखते हुए सरकार खाद्य तेलों पर लगे आयात शुल्क को घटाने पर विचार कर सकती है। ऐसी अटकलें भी व्यापारिक क्षेत्रों में लगाई जा रही हैं। उधर एनसीडैक्स पर सरसों का वायदा आल टाइम हाई चल रहा है। पाम आयल में 10 साल के हाई लेवल पर कारोबार हो रहा है। इसी प्रकार सीबीओटी पर सोयाबीन छह साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। श्री हरी एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नई सरसों की आवक मार्च से पहले नहीं होगी। तब तक सरसों तेल में मंदी के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। वैसे भी सर्दियों में खाद्य तेलों की डिमांड अधिक हो जाती है। लिहाजा सोयाबीन एवं मूंगफली तेल में भी मंदी आना मुश्किल लग रहा है।