कपास का बिजाई रकबा घटने से बिनौला खल में मंदी नहीं
एक माह के अंतराल में बिनौला खल 200 रुपए प्रति क्विंटल टूटी
जयपुर, 21 जुलाई। चालू सीजन के दौरान कपास (बिनौला) का बिजाई रकबा 113 लाख हैक्टेयर से घटकर 98 लाख हैक्टेयर रहने का अनुमान जताया गया है। लिहाजा बिनौला की बिजाई कमजोर होने के कारण उत्पादन घटने की आशंका है। परिणामस्वरूप बिनौला खल में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं। स्थानीय कैटलफीड मार्केट में बिनौला खल वर्तमान में 3550 से 3750 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर बनी हुई है। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने कहा कि ग्राहकी कमजोर होने के कारण पिछले एक माह के अंतराल में बिनौला खल में करीब 200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है। उधर पंजाब की मंडियों में बिनौला एक माह के दौरान 4500 रुपए प्रति क्विंटल पर सुस्त बना हुआ है। वारंगल लाइन में भी बिनौला 200 रुपए नीचे आकर 3800 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिकने के समाचार हैं। इस बीच सटोरिया लिवाली कमजोर होने से एनसीडैक्स में बिनौला खल जुलाई डिलीवरी में नरमी का रुख देखा गया। यही कारण है कि ऊंचे भावों पर डिमांड घटने से बिनौला खल के भाव इन दिनों घटाकर बोले जा रहे हैं। मगर जानकारों का कहना है कि कपास का उत्पादन घटने से भविष्य में बिनौला खल के भाव मजबूत ही रहेंगे।