डीओआरबी में लंबी मंदी के आसार नहीं
एनसीआर स्थित इकाईयां 11 तक बंद
जयपुर, 5 नवंबर। स्थानीय कैटलफीड मार्केट में इन दिनों ग्राहकी का अभाव देखा जा रहा है। यद्दपि पशु आहार जिंसों की कीमतें निरंतर तेज हो रही हैं, मगर डिमांड नहीं है। इस बीच डीऑयल्ड राइसब्रान (डीओआरबी) में मंदी का रुख रहा। एक्स यूपी डीओआरबी के भाव 970 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल पर 20 रुपए घटाकर बोले गए। बाबा ब्रोकर एजेंसी के भीम बंसल ने बताया कि पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्ली एनसीआर स्थित इकाईयों को सरकार ने 11 नवंबर तक बंद कर दिया है, लिहाजा डीओआरबी में लंबी मंदी के आसार भी नहीं हैं। उधर बंगाल तिल्ली और महंगी हो गई। जयपुर डिलीवरी बंगाल तिल्ली के भाव यहां 8300 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। लाल तिल पपड़ी 3800 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोली जा रही थी। गजक-रेवड़ी बनाने वालों की मांग निकलने से सफेद तिल थोक में 135 रुपए प्रति किलो बिक गया। भाव इस प्रकार रहे:-
ग्वाला डायमंड 1800, महाराजा सुपर1810, महाराजा मोहन भोग 1760,महाराजा राजभोग 1660, आशीर्वादगोल्ड 1800, एस्सार डेयरी स्पेशल2000 रुपए प्रति क्विंटल।