ट्रक भाड़ा बढ़ने से चीनी में 75 रुपए का उछाल

सूरजपोल मंडी में 3600 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल बिकी जीएसटी पेड

जयपुर, 20 मई। चीनी मिलों द्वारा भाव बढ़ाए जाने, ट्रक भाड़ा महंगा होने  तथा डिमांड निकलने से स्थानीय थोक बाजारों में चीनी 75 रुपए महंगी हो गई है। स्थानीय सूरजपोल मंडी में हाजिर चीनी के भाव गुरुवार को 3600 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी पेड पर तेज बोले गए। महेश कुमार एंड कंपनी के महेश अग्रवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी की कीमतें ऊंची होने से भारतीय चीनी के निर्यात पड़ते लग रहे हैं। इस कारण भी चीनी में मजबूती का रुख देखा जा रहा है। यही कारण है कि जुलाई तक चीनी में और तेजी के प्रबल आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि गन्ने का पेराई सत्र 1 अक्टूबर से 30 सितंबर तक चलता है, उसी क्रम में गन्ने की पेराई पिछले सात माह से जारी है। इस दौरान करीब डेढ़ माह से कोविड-19 की दूसरी लहर ने सारी अर्थव्यवस्था से लेकर जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। परिणामस्वरूप भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसे देखते हुए पिछले दिनों उपभोक्ताओं की मांग भी ठंडी पड़ गई थी। मगर अब फिर से चीनी में लिवाली निकलने लगी है।