कमजोर मांग से चीनी 50 रुपए नरम, गुड़ स्थिर
ग्वार गम 250 रुपए टूटा, अखाद्य तेलों में गिरावट
जयपुर, 22 अगस्त। उपभोक्ता मांगकमजोर होने से इन दिनों चीनी में नरमीका रुख देखा जा रहा है। थोक में चीनी केभाव 50 रुपए नीचे आकर 3270 से3400 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलगबोले गए। दूसरी ओर गुड़ की कीमतों मेंकोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ।महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलालअग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में गुड़ कीग्राहकी ठीक बनी हुई है। उत्तर प्रदेश मेंमुजफ्फरनगर के कोल्ड स्टोरों में 20अगस्त तक 5 लाख 70 हजार कट्टे गुड़का स्टॉक था, जो कि गत वर्ष की तुलनामें लगभग समान ही है। अग्रवाल ने कहाकि मुजफ्फरनगर व आसपास के इलाकोंमें सितंबर में बारिश हुई तो गुड़ में तेजीआ सकती है। नया गुड़ अक्टूबर के पहलेसप्ताह में आने की संभावना है। इस बीच बारिश के चलते ग्वार गम की डिमांड में कमी आई है। यही कारण है कि दो दिन के अंतराल में जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 250 रुपए मंदा होकर 9450 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। समर्थन पाकर जोधपुर डिलीवरी ग्वार सीड भी 4375 रुपए प्रति क्विंटल पर नरम बिकी। केरल में भारी बाढ़ के कारण किराना बाजार में मंगल खोपरा पाउडर 100 रुपए महंगा हो गया। उधर साबुन निर्माताओं की मांग घटने से नॉन एडिबल ऑयल की कीमतों में गिरावट रही। ब्रोकर पूरणमल अग्रवाल के अनुसार एसिड ऑयल सोयाबीन 200 रुपए की नरमी लेकर 3700 रुपए तथा इतनी ही मंदी के साथ महुआ ऑयल 6000 रुपए प्रति क्विंटल रह गया।