चौतरफा डिमांड से चीनी एक रुपए प्रति किलो महंगी
चीनी का कोटा 22.50 लाख टन खुले बाजार में बिक्री के लिए जारी
जयपुर, 3 मई। ब्याह शादियों को देखते हुए इन दिनों चीनी में चौतरफा डिमांड बनी हुई है। यही कारण है कि चीनी के भाव तीन-चार दिन के अंतराल में ही 100 रुपए क्विंटल (एक रुपए प्रति किलो) उछल गए हैं। वर्तमान में हाजिर चीनी की कीमतें 3825 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई हैं। बीते सप्ताह सरकार ने मई माह के लिए खपत को देखते हुए 50 हजार टन बढ़ाकर 22.50 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया है। मगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंचे भावों के कारण चीनी में तेजी का रुख बन गया है। प्रताप नगर स्थित थोक कारोबारी महेश कुमार एंड कंपनी के महेश अग्रवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चीनी के भाव ऊंचे होने से निर्यातकों की पकड़ मजबूत हो गई है। तथा मई की चीनी एक्स मिल में अधिक बिक जाने से आगे भी चीनी में तेजी का रुख बन सकता है। हालांकि केन्द्र सरकार ने चीनी का कोटा गत माह की अपेक्षा 50 हजार टन बढ़ाकर 22.50 लाख टन खुले बाजार में बिक्री के लिए जारी किया है। लेकिन घरेलू एवं निर्यात को देखते हुए चीनी की कीमतें मजबूत ही रहने वाली हैं। खेरुज में चीनी 40 से 44 रुपए प्रति किलो क्वालिटी वाइज बेची जा रही है।