देशी, विदेशी किशमिश में जोरदार तेजी के आसार
अफगानिस्तान से कंधारी किशमिश की आवक भी प्रभावित
जयपुर, 16 सितंबर। पिछले दो-तीन माह से महाराष्ट्र से किशमिश की आवक में करीब 35 फीसदी की कमी आई है। उधर अफगानिस्तान से कंधारी किशमिश की आवक भी लगभग बंद हो गई है। इसे देखते हुए किशमिश की कीमतों में दो सप्ताह के अंतराल में लगभग 25 रुपए प्रति किलो उछल गए हैं। स्थानीय किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में किशमिश के भाव 225 से 275 रुपए प्रति किलो थोक में मजबूती लिए हुए हैं। इस बीच उपभोक्ता मांग निकलने से मंगल खोपरा पाउडर भी 150 रुपए उछल गया है। जयपुर मंडी में गुरुवार को इसके भाव 4600 रुपए प्रति 25 किलो पहुंच गए। वरुण एंटरप्राइजेज के रवि अग्रवाल ने बताया कि इस साल अंगूर का उत्पादन घटने से किशमिश भी कम बन पाई है। इसी प्रकार भारतीय बाजारों में कंधारी किशमिश की आवक पिछले साल की तुलना में करीब 50 कम हुई है। लिहाजा माल की शॉर्टेज बनने से किशमिश में और तेजी के आसार बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि तासगांव लाइन में इस साल मौसम प्रतिकूल होने से अंगूर का उत्पादन कम हुआ। इसके अलावा कोविड-19 महामारी के चलते सीजन की शुरुआत में ही लॉकडाउन के कारण किशमिश का उत्पादन बंद जैसा रहा। किशमिश का पुराना स्टॉक भी इस बार कम होने से इसकी कीमतों में तेजी के संकेत दिखाई देने लगे हैं।