मुनक्का एवं अंजीर में जोरदार उछाल, अमेरिकन बादाम भी तेज
कोरोनाकाल में निरंतर बढ़ रही इम्युनिटी बूस्टर की डिमांड
जयपुर, 12 मई। कोरोना महामारी के चलते इन दिनों इम्युनिटी बूस्टर माने जाने वाली किराना जिंसों में अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है। मुनक्का (आबजोश) के भाव 100 रुपए बढ़कर 350 से 650 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। इसी प्रकार मांग निकलने से अंजीर 50 से 100 रुपए उछलकर 600 से 900 रुपए प्रति किलो बिकने लगी है। जयपुर किराना एवं ड्राई फ्रूट कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद राय अग्रवाल ने बताया कि अमेरिकन बादाम गिरी एवं काजू की कीमतों में भी मजबूती का रुख देखा जा रहा है। कोरोनाकाल में हालांकि अखरोट की डिमांड भी निरंतर बनी हुई है, लेकिन पर्याप्त स्टॉक होने से इसकी कीमतें पूर्व स्तर पर स्थिर बनी हुई हैं। अखरोट गिरी के भाव वर्तमान में 1000 से 1400 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं। अमेरिकन बादाम गिरी के भाव 530 से 600 रुपए प्रति किलो थोक में बोले जा रहे हैं।
किराना व्यापारियों ने की सशुल्क वैक्सीनेशन की मांग
जयपुर किराना एवं ड्राई फ्रूट कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद राय अग्रवाल एवं महामंत्री घनश्याम धामाणी ने राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग की है। कमेटी ने कहा है कि हमारी एसोसिएशन में करीब ढाई हजार दुकानदार एवं उनके कर्मचारी हैं। अग्रवाल ने कहा कि यदि राज्य सरकार हमें अनुमति दे तो कमेटी वैक्सीनेशन का पूरा खर्चा वहन करने को भी तैयार है।