मजबूती जारी, सरसों कंडीशन 7600 रुपए प्रति क्विंटल बिकी
सरसों कच्ची घाणी तेल कोटा 152 रुपए प्रति किलो पर मजबूत
जयपुर, 22 जुलाई। सरसों सीड महंगी होने से सरसों तेल के भावों में भी इन दिनों लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन गुरुवार को 50 रुपए और उछलकर 7600 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। समर्थन पाकर सरसों तेल भी बढ़ाकर बोला गया। निवाई स्थित श्रीनाथ ब्रोकर्स के राजू खंडेलवाल ने बताया कि लाइनों में रेडी सरसों तेल 150.50 रुपए तथा सरसों कच्ची घाणी तेल कोटा 152 रुपए प्रति किलो पर मजबूत बोला गया। इसी प्रकार सरसों तेल लाइनों में 10 दिन बाद डिलीवरी का 151 रुपए प्रति किलो बिका। जानकारों का कहना है कि सरसों एवं इसके तेल में तेजी का मुख्य कारण सटोरिया प्रवृति को बढ़ावा मिलना है। दूसरा कारण एनसीडैक्स भी है, जिस पर सटोरिये हावी हैं। कुल मिलाकर चालू साल में सरसों तेल में मंदी के आसार नहीं हैं। क्योंकि सरसों की बिजाई दिवाली के आसपास होती है तथा नई सरसों मार्च अप्रैल से पहले नहीं आएगी। मिलों एवं स्टॉकिस्टों के पास सरसों का अपेक्षित स्टॉक नहीं है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में विदेशी तेल पहले से ही महंगे चल रहे हैं। परिणामस्वरूप खाने के तेलों में फिलहाल मंदी नहीं लगती।