देश में 60 लाख बोरी धनिये का स्टॉक, तेजी के असार नहीं
धनिया ईगल मशीनक्लीन बिल्टी कोटा 7800 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी पेड
जयपुर, 1 अक्टूबर। देश भर की मंडियों एवं कोल्ड स्टोरों में फिलहाल 60 लाख बोरी धनिये का स्टॉक होने का अनुमान है। राजस्थान, गुजरात एवं मध्य प्रदेश में धनिये की बिजाई अक्टूबर के अंत में या फिर नवंबर में प्रारंभ हो जाएगी। नया धनिया मार्च-अप्रैल में आना शुरू हो जाता है। नया धनिया आने तक खपत के लिए हमें 30 से 35 लाख बोरी धनिया चाहिए। लिहाजा नए धनिये की आवक शुरू होने पर भी हमारे पास 25 से 30 लाख बोरी धनिये का स्टॉक रहेगा। परिणामस्वरूप धनिये में अभी कोई लंबी तेजी के आसार नहीं हैं। शुक्रवार को धनिया ईगल मशीनक्लीन बिल्टी कोटा 7800 रुपए तथा बादामी 7600 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी पेड बोला गया। धनिये के ये भाव लगभग स्थिर चल रहे हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित श्रीनाथ ट्रेडिंग कंपनी के प्रमोद मेड़तवाल ने बताया कि ग्राहकी का अभाव होने से धनिया में फिलहाल कोई उतार चढ़ाव नहीं हुआ है। पिछले दिनों राजस्थान के हाड़ौती तथा मध्य प्रदेश के श्योपुर आदि क्षेत्रों में लगातार कई दिनों तक बारिश होने के कारण बाढ़ आने की वजह से कोल्ड स्टोरों में पानी भर गया था। इस कारण बाजार की धारणा प्रभावित अवश्य हुई थी, मगर इन दिनों धनिये की कीमतों में तेजी के आसार नहीं हैं। इस बीच भारतीय मसाला बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान देश से 57 हजार टन धनिया निर्यात हुआ, जबकि इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में 47 हजार 135 टन धनिये का निर्यात हुआ था। यानी इस साल देश से 21 फीसदी धनिया अधिक निर्यात हुआ है।