पाम तेल के आयात पर रोक लगने से सोया रिफाइंड महंगा
सरकार के इस फैसले से रिफाईनरीज को होगा फायदा
जयपुर, 8 जनवरी। केन्द्र सरकार ने रिफाइंड पाम तेल के आयात पर बुधवार को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। सरकार के इस निर्णय से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सोयाबीन रिफाइंड तेल 30 से 35 रुपए प्रति टिन महंगा हो गया। हालांकि क्रूड पाम तेल का आयात पहले की तरह जारी रहेगा। कारोबारी रोहित तांबी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से देश की रिफाइनरी इकाईयों को लाभ पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था कि देश में खाद्य तेलों की उपलब्धता पर्याप्त है, मगर जमाखोरों की वजह से इसमे कृत्रिम तेजी बनी हुई है। मंगलवार को पासवान के इस बयान के बाद खाद्य तेलों में गिरावट आ गई थी। लेकिन सरकार ने बुधवार को जैसे ही रिफाइंड पाम तेल के आयात पर रोक लगाई, बाजार फिर से दौड़ने लगा। इस बीच ब्रांडेड देशी घी में कोई फेरबदल नहीं हुआ। ब्रांडेड पामोलिन महंगा होकर 1520 रुपए प्रति टिन पहुंच गया। वनस्पति घी के भाव भी बढ़ाकर बोले गए। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
देशी घी– पारस 410 रुपए प्रति लीटर। महान 6560, श्रीसरस 6390, कृष्णा6525, धौलपुर फ्रैश 6410, गोकुल6100, बिलौना 6380, डेयरी फ्रैश6355 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पतिअशोका (15 लीटर) 1190 रुपए जीएसटी पेड। सरसों तेल– ज्योति किरण1670, कबीरा 1760, नेताजी 1770,पवन 1670 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड–चंबल 1665, दीपज्योति 1580, पवन1560, नेताजी 1600 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली फिल्टर– स्वदेशी 2020रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंड–नेताजी 2200, कबीरा 2230 रुपए प्रति15 लीटर।