बारिश से फसल को भारी नुकसान
गत वर्ष से 800 रुपए प्रति क्विंटल महंगी बिक रही सोयाबीन
जयपुर, 18 नवंबर। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान में बेमौसम बारिश के चलते इस साल सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वर्तमान में कोटा प्लांट डिलीवरी सोयाबीन के भाव 4000 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं, जबकि पिछले साल इसी समय सोयाबीन 3200 रुपए प्रति क्विंटल बिकी थी। यानी पिछले साल के मुकाबले सोयाबीन फसल के समय पर 800 रुपए प्रति क्विंटल महंगी बिक रही है। इस बीच मंडियों में नई सोयाबीन की आवक प्रारंभ हो चुकी है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान की मंडियों में सोयाबीन की दैनिक आवक आज सोमवार को सात लाख बोरी बताई गई। गोयल प्रोटीन्स कोटा के निदेशक दिनेश गोयल ने बताया कि घरेलू बाजार में कुछ माह पहले तक एमएसपी से नीचे बिकने वाली सोयाबीन अब 4000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच चुकी है। सोयाबीन का एमएसपी 3700 रुपए प्रति क्विंटल है।
जानकारों का कहना है कि भारी बारिश के कारण इस बार मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसल 40 से 50 फीसदी तक प्रभावित हुई है। दूसरे प्रमुख उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में तो हालात और भी बदतर हैं। पिछले माह हुई बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में फसल पूरी तरह से बरबाद हो चुकी है। पिछले साल देश में तकरीबन 110 लाख टन सोयाबीन पैदा हुई थी, जबकि इस बार 80 से 85 लाख टन पैदावार का अनुमान है। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि मांग के हिसाब से सॉल्वेंट प्लांटों में आपूर्ति नहीं हुई तो सोयाबीन की कीमतें और उछल सकती हैं। पिछले एक माह के अंतराल में सोयाबीन के भाव 10 फीसदी तक उछल चुके हैं।
गौरतलब है कि केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने चौथे अग्रिम फसल उत्पादन अनुमान में वर्ष 2018-19 के दौरान 139 लाख टन सोयाबीन उत्पादन का अनुमान लगाया गया है। यद्दपि सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी सोपा ने पिछले माह ही इस अनुमान को खारिज कर दिया है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
देशी घी– पारस 385 रुपए प्रति लीटर। महान 6405, श्रीसरस 6125, कृष्णा6270, धौलपुर फ्रैश 6150, गोकुल5900, बिलौना 6180, डेयरी फ्रैश6130 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पतिअशोका (15 लीटर) 945 रुपए जीएसटी पेड। सरसों तेल– ज्योति किरण 1450,कबीरा 1490, नेताजी 1470, पवन1440 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड– चंबल1420, दीपज्योति 1345, पवन 1330,नेताजी 1355 रुपए प्रति 15 किलो।मूंगफली फिल्टर– स्वदेशी 1810 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंड–नेताजी 1900, कबीरा 1930 रुपए प्रति15 लीटर।