फूल मखाना, केसर तथा खोपरा पाउडर में मंदी जारी
555 से 950 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा मिस्टर केश्यू
जयपुर, 4 जुलाई। स्थानीय किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में इन दिनों ग्राहकी का अभाव देखा जा रहा है। फलस्वरूप छोटी इलायची, फूल मखाना, केसर, किशमिश, गोला एवं खोपरा पाउडर के भाव घटाकर बोले जा रहे हैं। बेबी केसर की कीमतें घटकर 150 से 165 रुपए प्रति ग्राम रह गई हैं। उत्पादन बढ़ने तथा उपभोक्ता मांग घटने से राजभोग फूल मखाना 350 रुपए प्रति किलो बिकने लगा है। छोटी इलायची 7 एमएम के भाव फिर से नीचे आकर 800 रुपए प्रति किलो के आसपास आ थमे हैं। राजधानी कृष उपज मंडी कूकरखेड़ा के बाहर स्थित माया ट्रेडिंग कंपनी के हितेश गोयल ने बताया कि हालांकि काजू के भावों में फिलहाल कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं है। उन्होंने कहा कि मिस्टर केश्यू (काजू) ब्रांड नाम से 250 ग्राम काजू की पाउच पैकिंग की इन दिनों बेहतर डिमांड बनी हुई है। वर्तमान में मिस्टर केश्यू के भाव क्वालिटी वाइज 555 से 950 रुपए प्रति किलो तक बोले जा रहे हैं। इस बीच खोपरा पाउडर की कीमतों में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। ओमशक्ति खोपरा बुरादा के भाव 3700 रुपए प्रति 25 किलो के आसपास बोले जा रहे हैं। किशमिश भी नरमी के साथ 200 से 250 रुपए प्रति किलो बेची जा रही है। अलबत्ता कालीमिर्च 515 से 560 रुपए प्रति किलो पर मजबूती लिए हुए है।