डिमांड नहीं होने से किराना मेवा बाजार में सन्नाटा
4000 रुपए प्रति 25 किलो बिका मंगल खोपरा बुरादा
जयपुर, 2 जून। किराना मेवा बाजार में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है। उपभोक्ता मांग काफी कमजोर चल रही है। खोपरा पाउडर की कीमतें डेढ माह के अंतराल में प्रति 25 किलो पर 700 रुपए टूट गई हैं। वर्तमान में मंगल खोपरा बुरादा 4000 रुपए प्रति 25 किलो बिक गया है। कमजोर मांग के अलावा नारियल एवं गोला सस्ता होने से भी खोपरा बुरादे में गिरावट को बल मिला है। दीपा ब्रांड गोला के भाव 40 रुपए नीचे आकर 185 रुपए प्रति किलो रह गए हैं। इसी प्रकार केसर में अच्छी गिरावट देखी जा रही है। स्थानीय दीनानाथ की गली स्थित किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में गुरुवार को बेबी केसर 165 रुपए प्रति ग्राम बेची गई। हालांकि कंपनी ने बेबी केसर के भाव 181 रुपए प्रति ग्राम निकाल रखे हैं। छोटी इलायची में लगातार मंदी आने से स्टॉकिस्टों में घबराहट फैली हुई है। गायत्री ब्रांड 7 एमएम छोटी इलायची की कीमतें आज यहां 800 रुपए प्रति किलो से भी घटाकर बोली गईं। किशमिश के भावों में नरमी दर्ज की गई है। डिमांड कमजोर होने से किशमिश क्वालिटी वाइज 200 से 250 रुपए प्रति किलो थोक में बिकने की खबर है। अमेरिकन बादाम गिरी तथा लौंग के भाव भी घटाकर बोले जा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान में सावे भी चल रहे हैं, लेकिन ग्राहकी संतोषजनक नहीं है। अलबत्ता कपूर (सरस्वती कैम्फर) के भाव 1200 रुपए प्रति किलो पर महंगे बोले जा रहे हैं।