बच्चों में बचत को बढ़ावा दे रहे सेस्मे एवं मैटलाइफ फाउंडेशन
राजस्थान, दिल्ली व झारखंड में शुरू हुए कार्यक्रम
जयपुर 23 नवंबर। सेस्मे वर्कशॉप इन इंडिया एवं मैटलाइफ फाउंडेशन की भारत में सपना, बचत व उड़ान की पहल बच्चों में बचत और वित्तीय योगदान की आदतों को बढ़ावा दे रही है। देश में बढ़ती गरीबी से मुकाबला करने और परिवारों को बेहतर योजना बनाने के लिहाज से वित्तीय सशक्तीकरण की भूमिका निभाने में मैटलाइफ फाउंडेशन एवं सेस्मे ने अच्छा प्रयास किया है। इस कार्यक्रम को राजस्थान, दिल्ली और झारखंड में प्रारंभ किया गया है। सेस्मे इंडिया की उपाध्यक्ष (शिक्षा एवं शोध) इरा जोशी कहती हैं कि तीन से आठ साल के बच्चों और उनके माता पिता के लिए बनाया गया यह कार्यक्रम वर्तमान तथा भविष्य के लिए खर्च करने, बचाने तथा साझा करने के बारे में समझ बूझकर फैसले लेने में परिवारों की खासी मदद करता है। मैटलाइफ फाउंडेशन के निदेशक एशिया क्षेत्र कृष्णा ठक्कर ने कहा कि मेटलाइफ फाउंडेशन और सेस्मे वर्कशॉप लंबे समय से उन समुदायों की मदद करते आए हैं जिनके बीच हम काम करते हैं। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि परिवारों को ऐसा ज्ञान प्राप्त हो सके, जिससे वे वित्तीय सुरक्षा के मार्ग पर चल सकें।