रीयल एस्टेट की मांग आने से सरिया 1000 रुपए टन महंगा

 

जयपुर, 30 दिसंबर। रीयल एस्टेट की मांग निकलने से स्थानीय लोहा इस्पात बाजार में सरिया में मजबूती जारी रही। कंपनियों ने लोहे में करीब 1000 रुपए प्रति टन तक बढ़ा दिए। जानकारों के अनुसार पिग एवं स्पाँज आयरन में तेजी आने के कारण भी सरिये में मजबूती को बल मिला। कारोबारी आयुष सिंघल ने बताया कि रीयल एस्टेट में फिर से काम शुरू होने से एंगल, चैनल व गर्डर के भाव भी लगभग 2000 रुपए प्रति टन उछल गए। सरिया की चौतरफा लिवाली के चलते इसमें और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर8 एमएम 45200, 10 एमएम 44300, 12 एमएम 42800 रुपए। कृष्णा 8एमएम 45300, 10 एमएम 44500, 12एमएम 42900 रुपए। शर्मा 8 एमएम45000, 10 एमएम 44200, 12 एमएम42500 रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच46000, चैनल 5 से 6 इंच 47000 से47500 रुपए।