उत्पादन लागत महंगी होने से सरिया 500 रुपए प्रति टन तेज
जयपुर, 14 सितंबर। रॉ मैटेरियल महंगा होने से इन दिनों सरिया उत्पादन बेपड़ता हो गया है। परिणामस्वरूप सरिया की सभी किस्मों में करीब 500 रुपए प्रति टन की तेजी दर्ज की गई है। उत्पादन लागत बढ़ जाने से निर्माता कंपनियों ने सरिया, एंगल, चैनल, गर्डर तथा टी आयरन के भावों में बढ़ोतरी कर दी है। जानकारों का कहना है कि अभी भी लोहा इस्पात उद्योग धन की तंगी से गुजर रहा है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिग एवं स्पाँज आयरन के भाव यहां के पड़ते से महंगे हो गए हैं। लिहाजा कोई भी आयातक भाव घटाकर बिकवाली नहीं कर रहे हैं। इस बीच घरेलू मंडियों में नई व पुरानी स्क्रैप तथा इंगट की आपूर्ति कम रही है। रीयल एस्टेट के जानकार बताते हैं कि सरिया में तेजी-मंदी मकानों की डिमांड एवं सप्लाई पर निर्भर करेगी। भाव इस प्रकार रहे:-
सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8 एमएम 45850, 10 एमएम 44900, 12 एमएम 43100 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 45950, 10 एमएम 45000, 12 एमएम 43200 रुपए।