सरस घी के दाम बढ़ने से निजी डेयरियों पर कोई असर नहीं

 

जयपुर, 13 सितंबर। राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन(आरसीडीएफ) ने सरस घी एक बार फिर महंगा कर दिया है। ध्यान रहे सरस घी में पांच माह में पांचवीं बार भावों में बढ़ोतरी हुई है। सरस घी बाजार में अब 6700 रुपए प्रति 15 किलो टिन पर उपलब्ध होगा। तथा एक लीटर सरस घी के अब 421 रुपए चुकाने होंगे।

चेयरमैन बोलेडीलर को पहुंचा रहे फायदा

घी के दामों में बढ़ोतरी पर डेयरी चेयरमैन ओमप्रकाश पूनिया ने कहा कि आरसीडीएफ लगातार घी के भाव बढ़ाकर डिस्ट्रीब्यूटर और डीलर को फायदा पहुंचारही है। ऐसे में आम आदमी का घी खरीदना मुश्किल हो गया है।

यूं बढाए दाम 

1 मई 10 रुपए

9 मई 20 रुपए

3 जून 25 रुपए

19 जून 25 रुपए

12 सितंबर 20 रुपए

(भाव रुपए प्रति लीटर में )

सरस समेत अन्य घी के वर्तमान भाव

सरस घी 6700

इंडाना  5700

बिलौना 6350

कृष्णा  6645

महान 6825

(भाव रुपए प्रति 15 किलो टिन )

ब्रांडेड देशी घी

सरस घी 421

कृष्णा 415

महान 422

इंडाना 380

अमूल 420

लोटस 430

(औसत भाव रुपए प्रति लीटर में)