निजी डेयरियों से 1000 रुपए टिन महंगा बिक रहा सरस घी

 

जयपुर, 3 फरवरी। कोपरेटिव डेयरियों में दूध की कमी बताकर घी को लगातार मंहगा किया जा रहा है, जबकि निजी डेयरियों के घी अभी भी काफी नीचे बिक रहे हैं। आरसीडीएफ का सरस घी 15 किलो का भाव थोक में 7300 रुपए तथा अमूल घी 7650 रुपए प्रति 15 किलो बेचा जा रहा है। दूसरी ओर कृष्णा घी के भाव 6400 रुपए प्रति 15 किलो के आसपास रह गए हैं। यानी निजी एवं कोपरेटिव डेयरियों के घी में तकरीबन 1000 रुपए प्रति टिन का अंतर चल रहा है। कोपरेटिव के नाम पर उपभोक्ता से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। इस बीच स्कूटी सरसों तेल के निर्माता श्री हरि एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों सरकार ने आरबीडी पामोलिन के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था, मगर कच्चे तेल का आयात खुला हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य की मंडियों में नई सरसों की आवक भी शुरू हो गई है। इसे देखते हुए तेलों में लंबी तेजी के आसार नगण्य हैं। सिंह ने कहा कि कंपनी अशोका कच्ची घाणी सरसों तेल के अलावा सोयाबीन रिफाइंड, वनस्पति घी, मूंगफली रिफाइंड तथा ब्लेंडेड ऑयल का उत्पादन कर रही है। उधर हरियाणा में तोरिया एवं इटावा लाइन में लहिया की सीमित आवक प्रारंभ होने के समाचार हैं। फिलहाल सर्दी अधिक पड़ने से सरसों की फसल चौतरफा बढ़िया बताई जा रही है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 405 रुपए प्रति लीटर। महान 6450, श्रीसरस 6240, कृष्णा6390, धौलपुर फ्रैश 6180, गोकुल5950, बिलौना 6250, डेयरी फ्रैश6225 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पतिअशोका (15 लीटर) 1180 रुपए जीएसटी पेड। सरसों तेल ज्योति किरण1540, कबीरा 1680, नेताजी 1670,पवन 1520 रुपए। सोयाबीन रिफाइंडचंबल 1580, दीपज्योति 1520, पवन1500, नेताजी 1560 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1960रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंडनेताजी 2120, कबीरा 2130 रुपए प्रति15 लीटर।