इंगट व बिलट में 2500 रुपए प्रति टन की तेजी
जयपुर, 11 अगस्त। अंतरराष्ट्रीय इस्पात में तेजी आने से इन दिनों रॉ मैटेरियल की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है। एक डेढ़ सप्ताह के दौरान इंगट एवं बिलट के भाव करीब 2500 रुपए प्रति टन उछल गए हैं। जयपुर लोहा मंडी में इंगट 32000 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग में व्यापार होने के समाचार हैं। इसी प्रकार बिलट की कीमतें भी इतनी ही चल रही हैं। स्पाँज आयरन 23000 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग के भाव बोले जा रहे हैं। इस बीच इस्पात कंपनियों के शेयरों में चमक बढ़ी है। इस्पात कंपनियों के शेयर अब तेजी के उस स्तर पर पहुंच गए हैं, जो इस साल फरवरी में देखी गई थी। टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील एवं सेल के शेयरों में 55 से 85 फीसदी के बीच तेजी आई है। जबकि जिंदल स्टील एंड पावर ने 200 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि कच्चे मालों में तेजी के मुकाबले सरिया करीब 1500 रुपए प्रति टन ही महंगा हुआ है। मित्तल फैरो अलॉयज के नीरज मित्तल कहते हैं कि भारतीय कंपनियां मौजूदा समय में कम घरेलू मांग को ध्यान में रखते हुए निर्यात पर ज्यादा निर्भर कर रही हैं। घरेलू इस्पात कीमतें अब कोविड-पूर्व स्तर के आसपास हैं। भाव इस प्रकार रहे:-
सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8 एमएम 45250, 10 एमएम 44300, 12 एमएम 42500 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 45500, 10 एमएम 44600, 12 एमएम 42700 रुपए। शर्मा 8 एमएम 45000, 10 एमएम 44000, 12 एमएम 42000 रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 48000, चैनल 5 से 6 इंच 48000 से 49500 रुपए।