आवक घटने से लालमिर्च 20 रुपए किलो और महंगी
राजधानी मंडी में 200 रुपए बिकी टीएसटी डंडीकट
जयपुर, 13 अक्टूबर। देश की उत्पादक मंडियों में इन दिनों लालमिर्च की आवक घटने तथा उपभोक्ता मांग बनी रहने से स्थानीय थोक बाजारों में लालमिर्च के भाव और उछल गए हैं। करीब डेढ़ सप्ताह के दौरान जयपुर मंडी में लालमिर्च की कीमतें लगभग 20 रुपए प्रति किलो और महंगी हो गई हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी में मंगलवार को गुंटूर पत्ता 100 से 115 रुपए, टीएसटी 180 रुपए एवं टीएसटी डंडीकट 200 रुपए प्रति किलो थोक में बिकने की खबर है। स्थानीय राजधानी मंडी में मिर्च कारोबारी बद्रीनारायण माधोलाल के लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि गुंटूर लाइन की नई फसल आने में अभी चार माह का समय बाकी है। इस बार उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की लालमिर्च बाजार में कम आई है। क्योंकि वहां पर हरी मिर्च के भाव किसानों को ऊंचे मिलने से लालमिर्च का उत्पादन कम हुआ। डंगायच ने कहा कि यूपी तथा एमपी में रोपाई की हुई लालमिर्च को पिछले दिनों हुई बरसात से भारी नुकसान हुआ है। यही कारण है कि वहां की करीब 50 फीसदी फसल खराब हो गई है। इसके अलावा किसानों को हरी मिर्च में ज्यादा फायदा मिल रहा है, लिहाजा इस बार नई लालमिर्च आंध्र प्रदेश की गुंटूर तथा वरंगल लाइन से ज्यादा आने की संभावना है।