एक दिन में 10 रुपए प्रति किलो महंगी हुई लालमिर्च
टीएसटी डंडीकट 170, वंडरहाट डंडीकट 190 रुपए प्रति किलो
जयपुर, 22 नवंबर। आंध्र प्रदेश की उत्पादक मंडियों में भारी बारिश के चलते इन दिनों लालमिर्च की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई है। आंध्र प्रदेश की गुंटूर एवं आसपास की मंडियों में लालमिर्च टीएसटी डंडीकट के भाव एक दिन में 10 रुपए प्रति किलो उछल गए हैं। जयपुर मंडी में टीएसटी डंडीकट के भाव सोमवार को 170 रुपए तथा वंडरहाट डंडीकट 190 रुपए प्रति किलो थोक में बिकने की खबर है। इसी प्रकार गुंटूर पत्ता 55 रुपए तथा तेजा पत्ता 80 रुपए प्रति किलो के आसपास बेचा जा रहा है। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित बद्री प्रसाद माधोलाल के लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि आंध्र प्रदेश के उत्पादन केन्द्रों पर फसल में वायरस लगने के समाचार भी आने लगे हैं। इसे देखते हुए फिलहाल लालमिर्च की कीमतों में मंदी के आसार नहीं हैं। आंध्र प्रदेश में बारिश एवं तूफान को देखते हुए किसानों एवं व्यापारियों की बिकवाली ठंडी पड़ गई है, जिससे भावों में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। इस मौसम में आमतौर पर लालमिर्च की खपत बढ़ जाती है। भारतीय मसाला बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में देश से करीब 6 लाख टन लालमिर्च का निर्यात हुआ। जबकि इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में लगभग 5 लाख टन लालमिर्च एक्सपोर्ट हुई थी। इस वर्ष लालमिर्च के मात्रात्मक निर्यात में जहां 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, वहीं आय में 26 फीसदी का इजाफा हुआ।