राजस्थान सर्राफा संघ ने ऑनलाइन बिक्री का विरोध किया
जयपुर, 19 अप्रैल। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन के चलते ई-कॉमर्स कंपनियों की ऑनलाइन बिक्री का श्री राजस्थान सर्राफा संघ ने विरोध किया है। संघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा है कि जब तक देश में कोरोना का प्रभाव समाप्त नहीं हो जाता, तब तक ऑनलाइन बिक्री पर स्थाई रूप से रोक लगाई जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में गुप्ता ने आग्रह किया कि लॉकडाउन चलने तक ऑनलाइन व्यापार बिल्कुल बंद रखा जाना चाहिए। ऑनलाइन व्यापार को छूट दी गई, तो छोटे व मझौले सर्राफा व्यापारी पूरी तरह संकट में आ जाएंगे। गुप्ता ने बताया कि हर दुकान पर 5 से 15 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि दूसरे लॉकडाउन की घोषणा के बाद से सभी सर्राफा व्यापारियों में अपने कारोबार को लेकर कई आशंकाएं घर कर गई हैं। संघ ने मांग की है कि जब तक वायरस का प्रभाव देश में खत्म न हो जाए, तब तक बाजारों की तरह ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक जारी रहनी चाहिए।