300 एकड़ क्षेत्र में बनेगा क्वांटम विलेज फाउंडेशन
क्वांटम एक्टिविज्म विश्वालयम की सेमिनार 6 अक्टूबर को
जयपुर 27 सितंबर। बैंगलुरू की कॉन्शसनैस इंजीनियरिंग रिसर्च फाउंडेशन ने मेडिटेशन वैली की स्थापना की है तथा क्वांटम एनर्जी मेडिसन पर ग्लोबल कॉन्फ्रैंस की शुरूआत की है। फाउंडेशन की टीम में एकीकृत चिकित्सा और परिवर्तनकारी विशेषज्ञ डा. वैलेंटाइना ओनिसर भी शामिल हैं, जो दुनिया भर में डा. अमित गोस्वामी के साथ क्वांटम एक्टिविज्म सिखाती है। इस टीम में निदेशक अनुसंधान और शिक्षा आईआईटियन अनिल सिन्हा भी शामिल हैं। जयपुर के कारोबारी क्वांटम एक्टिविज्म ग्राम फाउंडेशन के सीईओ दिनेश कुकरेजा स्वयं क्वांटम एक्टिविज्म मूवमेंट से जुड़े हैं और वे भी इस टीम के सदस्य हैं। गौरतलब है कि कुकरेजा ने क्वांटम अवधारणाओं पर 300 एकड़ के गांव की स्थापना के सपने को साकार करने के लिए क्वांटम एक्टिविज्म विलेज फाउंडेशन के नाम से एक कंपनी की स्थापना की है। क्वांटम विश्वालयम की स्थापना की भूमिका के तौर पर फाउंडेशन ने पिछले माह नई दिल्ली में क्वांटम विज्ञान और चेतना नेतृत्व में एक साल का प्रमाणन पाठ्यक्रम शुरू किया है। इस कोर्स में दो सेमेस्टर होंगे। एक वर्षीय इस पाठ्यक्रम में 20 दिनों का गहन कक्षा शिक्षण सत्र शामिल होगा और शेष पाठ्यक्रम इंटरनेट के माध्यम से दिया जाएगा। ज्ञात रहे 12 देशों से आए 40 छात्रों के पहले बैच ने पिछले माह से कोर्स प्रोग्राम की शुरूआत कर दी है। क्वांटम एक्टिविज्म विश्वालयम की ओर से जयपुर में 6 अक्टूबर को कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है। फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमित खंडेलवाल ने बताया कि क्वांटम विश्वालयम में शुरुआती निवेश 100 करोड़ रुपए होगा। उन्होंने कहा कि विश्वालयम परिसर में सबसे बड़ा मेडिटेशन पिरामिड बनाने की योजना भी है।