दाना मेथी का उत्पादन 35 फीसदी घटने के आसार
दो सप्ताह में 500 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी कीमतें
जयपुर, 31 जुलाई। देश में इस साल दाना मेथी की पैदावार करीब 35 फीसदी घटने का अनुमान है। इस बीच कोरोना महामारी के चलते मेथी की खपत निरंतर बढ़ती जा रही है। डायबिटीज पेशेन्ट्स में भी मेथी का उपयोग दिनों दिन बढ़ने के समाचार हैं। इसे देखते हुए मेथी में इन दिनों लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। दो सप्ताह पूर्व बीकानेर की जयपुर डिलीवरी डबर कैरी शॉरटैक्स मेथी 5000 रुपए प्रति क्विंटल बिकी थी। वर्तमान में इसके भाव 5500 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। यानी दो सप्ताह के दौरान मेथी के भाव 500 रुपए प्रति क्विंटल उछल गए हैं। मेथी शीघ्र ही 6000 रुपए प्रति क्विंटल बिकने के प्रबल आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। बीकानेर में मेथी व्यापारी बबलू भाई ने बताया कि इस साल मेथी में अच्छी तेजी के आसार हैं। कोरोना के कारण फिलहाल मेथी का निर्यात नहीं हो रहा है। जैसे ही निर्यात खुलेगा मेथी के भाव आसमान छू सकते हैं। देश में मेथी का उत्पादन सामान्य रूप से 22 लाख बोरी के आसपास होता है। राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के उत्पादकों का कहना है कि इस साल मेथी का उत्पादन लगभग 35 फीसदी कम रहेगा। राजस्थान में मेथी की पैदावार प्रतापगढ़, निंबाहेड़ा, नोहर, भादरा तथा चूरू के अलावा मध्य प्रदेश के मंदसौर, कुंभराज, नीमच तथा रतलाम क्षेत्र में होता है। इन दो राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश एवं बिहार में भी आंशिक रूप से मेथी पैदा होती है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:- चक्की आटा नमस्कार 1240 रुपए प्रति 50 किलो जीएसटी पेड। बेसन अरावली 1400 रुपए प्रति 25 किलो। अजवायन मधुबाला 170, मधुबाला पोस्तदाना 1125, पोहा लाल गणेश 46, पोहा मधुबाला 53 रुपए प्रति किलो।