रिफाइंड पाम ऑयल के भाव बढ़े, सरसों सीड टूटी
जयपुर, 23 जून। रिफाइंड पाम ऑयल के भाव उछलने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सोयाबीन रिफाइंड तेल के भावों में जोरदार तेजी दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में रिफाइंड पाम ऑयल 1380 रुपए प्रति 15 किलो पर मजबूत हो गया। इसी प्रकार सोया रिफाइंड ब्रांडेड तेलों के भाव 25 से 30 रुपए प्रति टिन उछल गए। कारोबारी रोहित तांबी ने बताया कि सोयाबीन रिफाइंड में आगे भी मंदी के आसार नहीं हैं। दूसरी ओर मुनाफावसूली की बिकवाली के चलते सरसों सीड 50 रुपए टूट गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन की कीमतें नीचे आकर 4875 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमीं। यद्दपि पिछले तीन सप्ताह से सरसों सीड के भाव करीब 600 रुपए प्रति क्विंटल उछल चुके हैं। एगमार्क सरसों तेल भी 1800 रुपए प्रति टिन के आसपास बिकने लगा है। इस बीच देशी घी में ग्राहकी नगण्य बनी हुई है। बिकवाली दबाव से कृष्णा घी के भाव 5655 रुपए प्रति 15 किलो टिन पर 75 रुपए घटाकर बोले गए। उधर अखाद्य तेलों में राइस फैट्टी तथा एसिड ऑयल मांग के अभाव में नीचे आ गए। बिनौला तेल का 50 रुपए बढ़कर व्यापार हुआ। बिनौला तेल 7900 रुपए प्रति क्विंटल के करीब बेचा गया।