कोरोना संकट के बीच जरूरी वस्तुओं के दाम गिरे
सूजी, आटा, दाल, चावल, प्याज एवं सोयाबीन तेल में गिरावट
जयपुर, 7 जून। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पिछले एक माह के दौरान आवश्यक वस्तु जैसे आटा, मैदा, सूजी, चावल, दाल, आलू, सोयाबीन रिफाइंड तेल तथा प्याज की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। जानकारों के अनुसार इस साल फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है तो दूसरी तरफ उपभोक्ता मांग में भी कमी देखने को मिली है। कोरोना संकट के बीच खाने पीने की जरूरी वस्तुओं के दामों में गिरावट का रुख जारी है। पिछले एक माह के अंतराल में सूजी 6 रुपए, मैदा 5 रुपए तथा आटा 4 रुपए प्रति किलो तक सस्ते हुए हैं। जयपुर मंडी में ब्रांडेड सूजी की होलसेल रेट घटकर 28 रुपए, मैदा 26 रुपए तथा आटा 21 से 22 रुपए प्रति किलो रह गया है।
उधर कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय प्राइस मॉनिटरिंग सेल के आकंड़ों के मुताबिक पिछले एक महीने में कीमतों में अच्छी गिरावट देखने को मिली है। दाल, चावल, खाने के तेल, आलू, प्याज तथा टमाटर सस्ते हुए है। 29 रुपए प्रति किलो चावल की कीमत एक महीने में 2 रुपए घटकर 27 रुपए प्रति किलो रह गई है। इधर 65 रुपए प्रति किलो बिकने वाली चने की दाल की कीमत एक महीने में घटकर 60 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। वहीं 106 रुपए प्रति किलो के भाव पर मिलने वाले अरहर की दाल की कीमत एक महीने में घटकर 100 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। इसी प्रकार 114 रुपए प्रति किलो मिलने वाली उड़द की दाल 108 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। वहीं मूंग दाल की कीमतों में पिछले एक माह में 5 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है। मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि दरअसल खाने-पीने की चीजों में देखी जा रही गिरावट की वजह यह है कि इस साल फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। कोरोना संकट के कारण अर्थव्यवस्था में आई मंदी के चलते मांग में कमी देखने को मिली है। वहीं फसलों का एक्सपोर्ट बंद होने से भी कीमतों में गिरावट आई है।