खाद्य तेलों के भाव आसमान पर, सरसों कंडीशन 7000 के पार
जयपुर, 16 अप्रैल। खाद्य तेलों के भाव इन दिनों आसमान पर हैं। खाने के तेलों की कीमतें कहां जाकर रुकेंगी कहा नहीं जा सकता। देश में सरसों की रिकॉर्ड पैदावार होने के बावजूद भावों में एकतरफा तेजी बनी हुई है। दूसरी ओर ग्राहकी कमजोर होने से देशी घी में फिर से गिरावट शुरू हो गई है। जैसे-जैसे कोराना केस बढ़ते जा रहे हैं, देशी घी में डिमांड कम हो रही है। भोलेबाबा फूड्स का कृष्णा घी 6120 रुपए प्रति 15 किलो थोक में बिकने के समाचार हैं। इधर जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 100 रुपए और महंगी होकर 7250 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई। सरसों तेल एवं सोयाबीन रिफाइंड के भाव भी आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं। बैल कोल्हू एगमार्क सरसों तेल के निर्माता बी.एल. एग्रो इंडस्ट्रीज के जयपुर स्थित विपणन अधिकारी धरमराम मीणा ने बताया कि राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित केसरी डिपॉर्टमेंटल स्टोर कंपनी के वितरक हैं। वितरक अमित खंडेलवाल के अनुसार कंपनी नरिश सनफ्लावर ऑयल, पास्ता, चावल, आटा, मैदा एवं सूजी का उत्पादन भी कर रही है। कंपनी का संयंत्र उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित है।