बिकवाली दबाव से गेहूं व मूंग के भाव गिरे
निर्यात मांग से ग्वार गम में उछाल
जयपुर, 17 अगस्त। स्टॉकिस्टों की बिकवाली निकलने तथा उपभोक्ता मांग घटने से स्थानीय थोक बाजारों में मूंग व इसकी दाल में गिरावट का रुख रहा। राजस्थान का मूंग 4950 से 5000 रुपए, जबकि एमपी का मूंग 4750 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बेचा गया। मूंग का मोगर थोक में 6400 रुपए प्रति क्विंटल पर आ थमा। चना व चना दाल में भी नरमी दर्ज की गई। मंगल खोपरा पाउडर एवं केसर में मंदी का रुख रहा, जबकि छोटी इलायची 300 रुपए उछलकर 1300 से 1700 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंची। उधर मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं बिकवाली दबाव के चलते 25 रुपए नीचे आकर 2025 रुपए प्रति क्विंटल बिका। आटा, मैदा व सूजी में ग्राहकी कमजोर बताई गई। निर्यात मांग से जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम 50 रुपए की तेजी लेकर 9700 रुपए तथा ग्वार सीड 4350 से 4450 रुपए प्रति क्विंटल बोली जा रही थी। बूरा, मखाना के भाव स्थिर रहे, जबकि मिसरी 100 रुपए की नरमी के साथ 4200 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। कारोबारी आयुष अग्रवाल ने बताया कि बारिश के कारण मिसरी व मखाने में ग्राहकी अपेक्षाकृत कमजोर बनी हुई है।