वर्तमान बैंकिंग व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन की जरूरत: गुप्ता
जईसीसी में चल रहे राष्ट्रीय व्यापार अधिवेशन का आज अंतिम दिन
जयपुर, 24 फरवरी। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने कहा कि वर्तमान बैंकिंग व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन की जरूरत है। गुप्ता सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जेईसीसी में चल रहे तीन दिवसीय38वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार उद्योग अधिवेशन एवं एग्जीबिशन में सोमवार कोदूसरे दिन सैसन ऑन बैंकिंग, फाइनेंस एंडइंश्योरेंस पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे।उन्होंने कहा कि बैंकिंग, उद्योग एवं व्यापारका टारगेट एक होना चाहिए कि किसतरह स्लो डाउन इकोनोमी को आगेबढ़ाया जाए। गुप्ता ने कहा कि व्यापारियोंकी एकजुटता के बूते ही वर्ष 1998 मेंमंडी कारोबारी चुंगी हटवाने में कामयाबहुए थे। और इसी एकजुटता के चलते वैटविसंगतियों को दूर किया गया था। इससत्र को बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएमविवेक सिंघल, जिज्ञासु शर्मा, कोटकमहिन्द्रा बैंक के सीनियर मैनेजर विपिनजैन आदि ने भी संबोधित किया।
दोपहर को हुए मंडी ओपन सैसन मेंचेयरमैन बाबूलाल गुप्ता ने देश के खाद्यउत्पाद व्यापारियों और खासकर मंडीकारोबारियों की विभिन्न तकलीफों कोरेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदीके बाद से देश सचमुच बड़ी आर्थिकतकलीफ में आ गया है। एक कारोबारी कादूसरे कारोबारी से भरोसा उठ गया है।जीएसटी की परेशानियों का जैसे कोईअंत नहीं है। एमएसएमई डायरेक्टर वी.के.शर्मा तथा कृषि विपणन विभाग केअधिकारी एम.एल. गुप्ता ने भी सत्र कोसंबोधित किया। सैसन ऑन एग्रीकल्चरएक्सपोर्ट, एफएसएसएआई एंड फूडफोरटिफिकेशन को रीजनल डायरेक्टरराजेश सिंह ने संबोधित किया तथाव्यापारियों की समस्याओं के निराकरणका आश्वासन दिया।
ऑयल्स एंड ऑयल सीड्स सत्र में संघ केउपाध्यक्ष (तेल प्रकोष्ठ) मनोज मुरारका,<span lang=”HI” style=”font-size:16pt;font-family:Mangal,serif;background-image:initial;background-position:initial;background-size:initial;background-repeat:init