पाइपलाइन खाली, धनिये में तेजी के आसार
कोटा मंडी में 78 रुपए प्रति किलो बिका मशीनक्लीन ईगल धनिया
जयपुर, 30 मार्च। मार्च क्लोजिंग के चलते उत्पादक मंडियों में फिलहाल धनिये की आवक नहीं हो रही है। मगर पाइपलाइन खाली होने से धनिया के भावों में मंदी के आसार नहीं हैं। कोटा मंडी में मशीनक्लीन ईगल धनिया थोक में 77 से 78 रुपए प्रति किलो पर मजबूत बिकने की खबर है। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित कारोबारी प्रमोद मेड़तवाल ने बताया कि इस साल देश में करीब एक करोड़ पांच लाख बोरी धनिया उत्पादन का अनुमान है। इसमें से 55 लाख बोरी गुजरात, 30 लाख बोरी मध्य प्रदेश, 15 लाख बोरी राजस्थान एवं 5 लाख बोरी अन्य राज्यों में पैदावार होने का अनुमान लगाया गया है। एक्सपोर्ट मिलाकर देश में 1 करोड़ 20 लाख बोरी धनिये की सालाना जरूरत रहेगी। इसे देखते हुए धनिये की कीमतों में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं। गुजरात में इस बार धनिये की बंपर बिजाई हुई है।