पशु आहार जिंसों में मांग नहीं, डीओआरबी 125 रुपए टूटा
जयपुर, 2 मई। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते इन दिनों पशु आहार जिंसों में निरंतर गिरावट का रुख देखा जा रहा है। करीब एक माह के दौरान डीऑयल्ड राइसब्रान (डीओआरबी) के भाव 100 से 125 रुपए प्रति क्विंटल नीचे आ गए हैं। उत्तर प्रदेश का जयपुर डिलीवरी डीओआरबी 1020 रुपए तथा हरियाणा का एक्स मिल डीओआरबी 925 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बेचा जा रहा है। ब्रोकर भीम बंसल ने बताया कि चावल भूसी सस्ती होने से ब्रांडेड पशु आहार बनाने वाले प्लांटों में इसकी डिमांड ज्यादा चल रही है। झारखंड लाइन की जयपुर डिलीवरी चावल भूसी वर्तमान में 650 से 675 रुपए तथा उत्तर प्रदेश की जयपुर डिलीवरी चावल भूसी 770 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिकने की खबर है।
इस बीच बिनौला खल के भाव 2450 से 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर बने हुए हैं। बंगाल की नई लाल तिल्ली की आवक जून के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने कहा कि लॉकडाउन के कारण इन दिनों पशु आहार जिंसों की ग्राहकी काफी कमजोर बनी हुई है, जिससे कैटलफीड आइटमों के भाव लगातार गिर रहे हैं। जयपुर डिलीवरी बंगाल (लाल) तिल्ली के वर्तमान भाव 6400 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। इसी प्रकार मांग घटने से जयपुर मंडी में चना चूरी 2100 से 2250 रुपए तथा चना छिलका 1550 रुपए प्रति क्विंटल पर नरमी लिए हुए था। पौल्ट्री फार्म्स में मक्का की डिमांड लगभग 75 फीसदी तक घट गई है, लिहाजा मक्का की कीमतों में गिरावट का रुख बरकरार है। मक्का के भाव वर्तमान में घटकर 1450 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास आ गए हैं।