पश्चिम बंगाल में एक माह बाद आएगी नई तिल्ली
डेढ़ माह में आई 600 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी
जयपुर, 7 जून। बिनौला के भाव बढ़ने से बिनौला खल में एक बार फिर से मजबूती का रुख देखा जा रहा है। दो-तीन दिन के अंतराल में बिनौला खल 200 रुपए उछलकर सोमवार को 3650 से 3800 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई। उधर सटोरिया लिवाली बढ़ने से एनसीडैक्स पर जून डिलीवरी बिनौला खल में तेजी रही। कोरोना की दूसरी लहर के चलते लॉकडाउन के कारण उत्पादन प्रभावित रहा। परिणामस्वरूप बिनौला खल के भावों में तेजी को बल मिला। इसी प्रकार बंगाल तिल्ली (लाल तिल्ली) के भावों में भी तेजी दर्ज की गई। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में नई तिल्ली की आवक में करीब एक माह की देरी हो गई है। वहां पर नई तिल्ली अब जुलाई के पहले सप्ताह में आने की संभावना है। यही कारण है कि बंगाल तिल्ली डेढ़ माह के दौरान लगभग 600 रुपए महंगी हो गई है। इसके एक्स कोलकाता भाव वर्तमान में 6100 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। खपत की मंडियों में लाल तिल्ली का स्टॉक नहीं होने से राजस्थान की अधिकांश तिल्ली तेल मिलें बंद पड़ी हुई हैं। वैद ने बताया कि बंगाल में भी 90 फीसदी तिल्ली प्लांटों में उत्पादन नहीं हो पा रहा है। लिहाजा तिल्ली की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं।