नई मक्का की आवक शुरू, मगर कीमतों में तेजी बरकरार
पौल्ट्री फार्म एवं स्टार्च कंपनियों की डिमांड जारी
जयपुर, 4 अप्रैल। पश्चिम बंगाल एवं बिहार में नई मक्का की आवक शुरू होने के बावजूद इसकी कीमतों में गिरावट नहीं आ सकी है। मध्य प्रदेश की जयपुर डिलीवरी मक्का के भाव फिलहाल 2300 रुपए प्रति क्विंटल के करीब चल रहे हैं। जयपुर में नई मक्का 2200 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक रही है। उधर बंगाल की लालगोला, मालदा तथा असम टच एरिया बरपेटा आदि मंडियों में लगभग 30 हजार बोरी मक्का प्रतिदिन उतरने के समाचार हैं। वहां पर लूज मक्का के भाव 1900 से 2050 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित माहेश्वरी एंड कंपनी के निदेशक विजय माहेश्वरी कहते हैं कि इस वर्ष मक्का की फसल पिछले साल के लगभग बराबर ही है तथा कैरी फारवर्ड स्टॉक भी नहीं के बराबर है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई के अंत में मक्का की कीमतें 1300 रुपए प्रति क्विंटल चल रही थीं। पाइपलाइन खाली होने, स्टार्च कंपनियों की डिमांड एवं पौल्ट्री फीड में निरंतर लिवाली के चलते फिलहाल मक्का की कीमतों में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं। माहेश्वरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की नई मक्का मई जून में प्रारंभ हो जाएगी, जबकि राजस्थान की मक्का अक्टूबर में आने की संभावना है। उधर महाराष्ट्र में मक्के की फसल इस बार 70 फीसदी कम आई है। वर्तमान में पानीपत एवं करनाल पहुंच मक्का के भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। जानकारों का कहना है कि मक्का की फसल का दबाव बनने पर भी इसके भाव 1900 रुपए प्रति क्विंटल से नीचे जाने के आसार नहीं हैं। डिमांड को देखते हुए इस साल मक्का में लंबी मंदी नहीं आ पाएगी। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
आटा (50 किलो) संस्कार 1240,नमस्कार 1340, सारथी 1241 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2800, सारथी 2700 रुपए। संस्कार 1375, अरावली 1400 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 220, मधुबाला पोस्तदाना 650, मधुबाला लौंग 675,पोहा– लाल गणेश 46, मधुबाला 45 रुपए प्रति किलो। पशु आहार– ग्वाला डायमंड1850, महाराजा सुपर 1925, महाराजामोहन भोग 1875, महाराजा राजभोग1775, आशीर्वाद गोल्ड 1950, एस्सारमिल्क स्पेशल 2200 रुपए प्रति क्विंटल।