उत्पादन केन्द्रों पर नए काबली चने की आवक शुरू
पैदावार कम होने से भावों में तेजी के आसार
जयपुर, 23 फरवरी। मध्य प्रदेश की उत्पादक मंडियों में इन दिनों नए काबली चने की आवक शुरू हो गई है। इंदौर, जावरा, रतलाम, अशोक नगर, उज्जैन एवं नीमच आदि मंडियों में करीब 10 हजार कट्टे काबली चना प्रतिदिन उतर रहा है। वहां पर लूज काबली चना मोटा 5600 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिकने की खबर है। इस बार मध्य प्रदेश में काबली चने की पैदावार पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत कम है। इसे देखते हुए इसकी कीमतों में मंदी के आसार नहीं हैं। रोहित ब्रोकर एजेंसी के महेश गुप्ता ने बताया कि हालांकि आवक दबाव बनने से एक बार भाव टूट सकते हैं, लेकिन भविष्य तेजी का है। मध्य प्रदेश की मंडियों में मार्च में काबली चने की आवक बढ़कर 40 से 50 हजार बोरी प्रतिदिन होने का अनुमान है। इस बीच जयपुर की राजधानी कृषि उपज मंडी में शनिवार को काबली चने के थोक भाव 5300 से 5350 रुपए प्रति क्विंटल बताए गए। मंडी में एक माह पूर्व काबली चना 4300 से 4400 रुपए प्रति क्विंटल बिका था। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश से काबली चने का निरंतर एक्सपोर्ट होने तथा उत्पादन घटने से इस वर्ष कीमतों में मंदी नहीं रहेगी। अलबत्ता फसल पर काबली चने के भावों में दबाव बन सकता है। देश में काबली चने का कैरी फारवर्ड स्टॉक 10 लाख कट्टे के आसपास बताया जा रहा है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
आटा (50 किलो) संस्कार 1250,नमस्कार 1361, सारथी 1251 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2900, सारथी 2800 रुपए। संस्कार 1425, अरावली 1425 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 585, मधुबाला लौंग 675,पोहा– लाल गणेश 46, मधुबाला 47 रुपए प्रति किलो। मंगल खोपरा पाउडर 4925रुपए प्रति 25 किलो। पशु आहार– ग्वालाडायमंड 1850, महाराजा सुपर 1925,महाराजा मोहन भोग 1875, महाराजाराजभोग 1775, आशीर्वाद गोल्ड 1850,एस्सार डेयरी स्पेशल 2000 रुपए प्रतिक्विंटल।