महाराष्ट्र में नए चने का श्रीगणेश, राजस्थान में मार्च में होगी आवक
जयपुर, 4 जनवरी। वर्तमान में देश में चने का भारी स्टॉक एवं उत्पादन केन्द्रों से बेहतर पैदावार की खबरें आने से चने में लंबी तेजी के आसार समाप्त हो गए हैं। उधर महाराष्ट्र में नए चने की आवक प्रारंभ हो गई है। वहां चने की फसल में 30 फीसदी की गिरावट होने के समाचार मिल रहे हैं। हालांकि राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में चने की बेहतर पैदावार होने की खबरें आ रही हैं। मध्य प्रदेश में अगले माह नया चना आ जाएगा, जबकि मार्च में राजस्थान में नए चने की आवक हो जाती है। किसान मावठ का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद चने में मंदी को बल मिल सकता है। सिंघल दाल मिल के कमल अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में देश में सरकार के पास करीब ढाई लाख टन चने का स्टॉक है। सरकार के पास एक लाख टना चना बफर स्टॉक में रहने के बाद डेढ़ लाख टन चना दो माह के दौरान मंडियों में आएगा। इसे देखते हुए चने की कीमतों में लंबी तेजी के आसार नहीं हैं। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी चना शुक्रवार को 4400 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर रहा। मीडियम चना दाल के भाव 5150 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। अग्रवाल ने कहा कि 10 जनवरी वायदा बाजार की एक्सपायरी डेट है, चूंकि एनसीडैक्स पर फरवरी का कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। लिहाजा डीमेट का करीब चार लाख बोरी चना भी बाजार में आएगा। ये सभी कारण चने में मंदी के संकेत बता रहे हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
आटा (50 किलो) संस्कार 1231,नमस्कार 1340, सारथी 1221 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 3000, सारथी 2850 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1500 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 585, मधुबाला लौंग 675,पोहा– लाल गणेश 46, मधुबाला 47 रुपए प्रति किलो। मंगल खोपरा पाउडर 4950रुपए प्रति 25 किलो। पशु आहार– ग्वालाडायमंड 1800, महाराजा सुपर 1810,महाराजा मोहन भोग 1760, महाराजाराजभोग 1660, आशीर्वाद गोल्ड 1800,एस्सार डेयरी स्पेशल 2000 रुपए प्रतिक्विंटल।
महाराष्ट्र में नए चने का श्रीगणेश, राजस्थान में मार्च में होगी आवक
जयपुर, 4 जनवरी। वर्तमान में देश में चने का भारी स्टॉक एवं उत्पादन केन्द्रों से बेहतर पैदावार की खबरें आने से चने में लंबी तेजी के आसार समाप्त हो गए हैं। उधर महाराष्ट्र में नए चने की आवक प्रारंभ हो गई है। वहां चने की फसल में 30 फीसदी की गिरावट होने के समाचार मिल रहे हैं। हालांकि राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में चने की बेहतर पैदावार होने की खबरें आ रही हैं। मध्य प्रदेश में अगले माह नया चना आ जाएगा, जबकि मार्च में राजस्थान में नए चने की आवक हो जाती है। किसान मावठ का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद चने में मंदी को बल मिल सकता है। सिंघल दाल मिल के कमल अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में देश में सरकार के पास करीब ढाई लाख टन चने का स्टॉक है। सरकार के पास एक लाख टना चना बफर स्टॉक में रहने के बाद डेढ़ लाख टन चना दो माह के दौरान मंडियों में आएगा। इसे देखते हुए चने की कीमतों में लंबी तेजी के आसार नहीं हैं। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी चना शुक्रवार को 4400 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर रहा। मीडियम चना दाल के भाव 5150 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। अग्रवाल ने कहा कि 10 जनवरी वायदा बाजार की एक्सपायरी डेट है, चूंकि एनसीडैक्स पर फरवरी का कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। लिहाजा डीमेट का करीब चार लाख बोरी चना भी बाजार में आएगा। ये सभी कारण चने में मंदी के संकेत बता रहे हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
आटा (50 किलो) संस्कार 1231,नमस्कार 1340, सारथी 1221 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 3000, सारथी 2850 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1500 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 585, मधुबाला लौंग 675,पोहा– लाल गणेश 46, मधुबाला 47 रुपए प्रति किलो। मंगल खोपरा पाउडर 4950रुपए प्रति 25 किलो। पशु आहार– ग्वालाडायमंड 1800, महाराजा सुपर 1810,महाराजा मोहन भोग 1760, महाराजाराजभोग 1660, आशीर्वाद गोल्ड 1800,एस्सार डेयरी स्पेशल 2000 रुपए प्रतिक्विंटल।
महाराष्ट्र में नए चने का श्रीगणेश, राजस्थान में मार्च में होगी आवक
जयपुर, 4 जनवरी। वर्तमान में देश में चने का भारी स्टॉक एवं उत्पादन केन्द्रों से बेहतर पैदावार की खबरें आने से चने में लंबी तेजी के आसार समाप्त हो गए हैं। उधर महाराष्ट्र में नए चने की आवक प्रारंभ हो गई है। वहां चने की फसल में 30 फीसदी की गिरावट होने के समाचार मिल रहे हैं। हालांकि राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में चने की बेहतर पैदावार होने की खबरें आ रही हैं। मध्य प्रदेश में अगले माह नया चना आ जाएगा, जबकि मार्च में राजस्थान में नए चने की आवक हो जाती है। किसान मावठ का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद चने में मंदी को बल मिल सकता है। सिंघल दाल मिल के कमल अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में देश में सरकार के पास करीब ढाई लाख टन चने का स्टॉक है। सरकार के पास एक लाख टना चना बफर स्टॉक में रहने के बाद डेढ़ लाख टन चना दो माह के दौरान मंडियों में आएगा। इसे देखते हुए चने की कीमतों में लंबी तेजी के आसार नहीं हैं। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी चना शुक्रवार को 4400 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर रहा। मीडियम चना दाल के भाव 5150 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। अग्रवाल ने कहा कि 10 जनवरी वायदा बाजार की एक्सपायरी डेट है, चूंकि एनसीडैक्स पर फरवरी का कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। लिहाजा डीमेट का करीब चार लाख बोरी चना भी बाजार में आएगा। ये सभी कारण चने में मंदी के संकेत बता रहे हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
आटा (50 किलो) संस्कार 1231,नमस्कार 1340, सारथी 1221 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 3000, सारथी 2850 रुपए। संस्कार 1450, अरावली 1500 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 585, मधुबाला लौंग 675,पोहा– लाल गणेश 46, मधुबाला 47 रुपए प्रति किलो। मंगल खोपरा पाउडर 4950रुपए प्रति 25 किलो। पशु आहार– ग्वालाडायमंड 1800, महाराजा सुपर 1810,महाराजा मोहन भोग 1760, महाराजाराजभोग 1660, आशीर्वाद गोल्ड 1800,एस्सार डेयरी स्पेशल 2000 रुपए प्रतिक्विंटल।
CV