नेपाली समाज की महिलाओं ने मनाई हरितालिका तीज
जयपुर, 12 सितंबर। मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज नगर समिति जयपुर उत्तर एवं दक्षिण के बैनर तले नेपाली महिलाओं ने हरितालिका तीज का यहां बुधवार (12 सितंबर) को महाराष्ट्र मंडल भवन में भव्य आयोजन किया।गौरतलब है कि हरितालिका तीज नेपाली महिलाओं का प्रमुख त्योहार है। इस मौके पर जयपुर की करीब तीन हजार नेपाली महिलाएं एकत्रित हुईं तथा उन्होंने यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। नेपाली एकता समाज के अध्यक्ष नारायण ज्ञवाली ने बताया कि आज के दिन पूरे भारत में करीब 200 स्थानों पर हरितालिका तीज मनाई जा रही है। ज्ञवाली ने कहा कि भारत में रह रहे नेपाली समुदाय की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए यह संगठन 39 सालों से क्रियाशील है। समारोह में आए अतिथियों ने अपनी संस्कृति का संरक्षण, देश भक्ति की भावना एवं नेपाली समाज के विकास की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।