नवीन ब्रांड मसालों की निर्यात योजना
कंपनी ने हाल ही की तेजा मिर्च की लॉन्चिग
जयपुर, 28 जून। प्रदेश की अग्रणी कंपनी नवीन ब्रांड मसालों की निर्माता एन.बी. एंटरप्राइजेज अपने कारोबार का विस्तार करेगी। इसके तहत कंपनीएक्सपोर्ट करने की योजना पर कार्य कर रही है। निदेशक राज रावत ने बताया कि कंपनी ने हल्दी, मिर्च एवं धनिया पाउडर के अलावा मसालों की नई रेंज भी जारी की है। मसालों की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए कंपनी सीधे ही उत्पादक मंडियों से साबुत मसालों की खरीद करती है। जिन्हें कोल्ड स्टोरेज में स्टॉक किया जाता है। धनिया रामगंजमंडी एवं कोटा से, लालमिर्च आंध्र प्रदेश की गुंटूर एवं खम्मम से तथा हल्दी सांगली एवं निजामाबाद आदि मंडियों से परचेज की जा रही है। राजस्थान, पंजाब एवं आसपास के राज्यों में कंपनी के तकरीबन 350 डिस्ट्रीब्यूटर हैं। जिनके माध्यम से कस्टमर्स को शुद्ध मसालों का विपणन किया जा रहा है। राज रावत के अनुसार हाल ही तेजा मिर्च की लॉन्चिग की है, जिसे बाजार में बेहतर रेस्पोंस मिल रहा है। गौरतलब है कि नवीन मसाले राजस्थान के अलावा पंजाब एवं हरियाणा आदि राज्यों में भी विपणन किए जा रहे हैं। कंपनी के अत्याधुनिक संयंत्र में मसालों की पहले ग्रेडिंग की जाती है, उसके बाद ही उसे पिसाई के लिए काम में लिया जाता है। एन.बी. एंटरप्राइजेज रोस्टेड चना, मूंग तथा गेहूं आदि की मार्केटिंग भी कर रही है। गुणवत्ता के मामले में नवीन मसालों ने राजस्थान एवं पड़ौसी राज्यों में अच्छी पैठ बनाई है। कंपनी निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।