डॉक्टर्स के लिए पीपीई किट तैयार कर रहा नारायण सेवा संस्थान
उदयपुर, 17 अप्रैल। (ब्यूरो रिपोर्ट) दिव्यांग लोगों के कल्याण में जुटे नारायण सेवा संस्थान के 6 दिव्यांग लोगों की टीम ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट तैयार करने का कार्य प्रारंभ किया है। पीपीई किट तैयार होने के बाद इन्हें डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय के बीच वितरित किया जाएगा। इन किट्स में एप्रन, गाउन, सर्जिकल मास्क, दस्ताने और जूता कवर शामिल हैं। इसके अलावा नारायण सेवा संस्थान पहले ही गरीबों को खाने के हजारों पैकेट, राशन किट और नौ हजार मास्क वितरित कर चुका है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि महामारी को रोकने में हम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे।