स्टॉकिस्टों की मांग से सरसों 25 रुपए और तेज
-
देश में पौने तीन लाख बोरी सरसों की आवक
जयपुर, 24 मई। स्टॉकिस्टों की मांग निकलने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सरसों 25 रुपए और महंगी हो गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव यहां 4050 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। जानकारों ने बताया कि सोयाबीन रिफाइंड में तेजी आने तथा तेल मिलों की लिवाली के चलते भी सरसों सीड में मजबूती को बल मिला। गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पूर्व सरसों के दाम काफी नीचे चल रहे थे। एनसीडैक्स पर भी आज सरसों तेजी लेकर बंद हुई। हालांकि एगमार्क सरसों तेल में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। देश भर की उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक पौने तीन लाख बोरी के आसपास बताई गई। इस बीच मूंगफली रिफाइंड तेल कमजोर ग्राहकी के कारण नरमी लिए हुए था। जीयू मिल्स के एमडी बाबूलाल गोयल ने बताया कि राघव ब्रांड एगमार्क सरसों तेल की डिमांड स्मॉल पैक में अधिक निकल रही है। जयपुर व आसपास के रिटेल काउंटरों पर 15 किलो टिन की बजाए कंज्यूमर पैक की मांग ज्यादा बनी रहती है। उधर ब्रांडेड देशी घी सस्ता होने से गाय के घी में गिरावट आना प्रारंभ हो गई है। यद्पि पतंजलि ने घी के दाम नहीं घटाए हैं। हालांकि पतंजलि गाय के घी में उपभोक्ताओं की काफी शिकायतें आने लगी हैं।