सरसों सीड 150 रुपए उछली, भाव 7500 रुपए प्रति क्विंटल
श्री ब्रांड सरसों तेल के सैम्पल खाद्य मानकों पर खरे उतरे
जयपुर, 19 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आने से स्थानीय थोक मंडियों में सरसों एवं सोयाबीन तेल में फिर से मजबूती का रुख देखा जा रहा है। जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन सोमवार को 150 रुपए उछलकर 7500 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। एगमार्क सरसों तेल 75 रुपए प्रति टिन और महंगा हो गया। सोयाबीन रिफाइंड भी करीब 50 रुपए प्रति टिन उछल गया। जानकारों का कहना है कि विदेशी तेलों में तेजी आने से आयात बेपड़ता होता जा रहा है। उधर मलेशिया में क्रूड पाम ऑयल 60 डॉलर उछलकर 1140 रुपए प्रति टन के आसपास पहुंच गया है। इसके चलते तिलहनों में स्टॉकिस्टों की लिवाली के साथ-साथ बड़े सटोरिये भी मैदान में आ गए हैं। इस बीच टोंक स्थित केपी ऑयल इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित श्री ब्रांड कच्ची घाणी सरसों तेल के सैम्पल खाद्य मानकों पर शुद्ध पाए गए हैं। कंपनी के डायरेक्टर लोकेश बंसल ने बताया कि पिछले दिनों जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने संघी एंड ब्रदर्श के यहां से श्री ब्रांड सरसों तेल का सैम्पल लिया था। जयपुर स्थित केन्द्रीय पब्लिक हैल्थ लेबोरेटरी की जांच रिपोर्ट में उक्त तेल सही एवं स्वास्थ्यवर्धक पाया गया है। लोकेश बंसल ने बताया कि कंपनी को एगमार्क, फूड सेफ्टी एवं आईएसओ 22000 प्रमाणित यूनिट का दर्जा प्राप्त है।