सरसों सीड 8000 रुपए के पार, खाने के तेल और महंगे
देश भर के उत्पादन केन्द्रों पर सरसों की दैनिक आवक दो लाख बोरी
जयपुर, 16 अगस्त। सरसों एवं सरसों तेल में इन दिनों एकतरफा तेजी चल रही है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव सोमवार को 150 रुपए और उछलकर 8150 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए। सरसों तेल भी करीब 50 रुपए प्रति टिन महंगा हो गया। जानकारों के मुताबिक सरसों सीड एवं सरसों तेल के ये भाव एतिहासिक हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि कोई नहीं कह सकता था कि सरसों 8000 रुपए प्रति क्विंटल के पार बिकेगी। देश भर के उत्पादन केन्द्रों पर सरसों की दैनिक आवक घटकर वर्तमान में दो लाख बोरी के आसपास रह गई है। भारी डिमांड और विदेशी तेलों की तेजी को देखते हुए सरसों सीड में और तेजी से इन्कार नहीं किया जा सकता है। हाजिर में सोयाबीन सीड 9000 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक रही है। आयातित तेल निरंतर महंगे हो रहे हैं। इसके अलावा सरसों तेल की उपभोक्ता मांग भी बरकरार है। निवाई स्थित ब्रोकर राजू खंडेलवाल के अनुसार सरसों कच्ची घाणी तेल निवाई 160 रुपए तथा कच्ची घाणी तेल कोटा 158 रुपए, निवाई एक्सपेलर तेल 158 रुपए प्रति किलो बिकने के समाचार हैं। इसी प्रकार सरसों खल जयपुर 3050 रुपए तथा सरसों खल निवाई 2950 रुपए प्रति क्विंटल बेची गई। खंडेलवाल के मुताबिक सरसों सीड निवाई 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव 8000 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं।