मूंग: दागी 3000, बेस्ट क्वालिटी 8600 रुपए प्रति क्विंटल
उत्तर प्रदेश एवं बिहार का नया मूंग मई-जून से पहले नहीं
जयपुर, 24 नवंबर। इस साल बारिश अधिक होने से राजस्थान में मूंग की काफी फसल दागी हो गई है। प्रदेश की उत्पादक मंडियों में दागी मूंग के भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं, जबकि बेस्ट क्वालिटी मूंग 8600 रुपए प्रति क्विंटल बोला जा रहा है। राजस्थान की लोकल मंडियों कुचामन, सीकर, डेगाना, लोसल, फागी, किशनगढ़, बीकानेर, मालपुरा, मेड़ता, नागौर, दौसा तथा डीडवाना लाइन में नए मूंग की आवक हो रही है। इसमें अधिकांश मूंग बारिश के कारण दागी हो गया है। त्रिवेणी ब्रोकर्स के कैलाश शर्मा ने बताया कि हालांकि मूंग की कीमतों में फिलहाल कोई तेजी-मंदी नहीं आई है। हालांकि उत्तर प्रदेश, बिहार एवं कर्नाटक का नया मूंग मई-जून से पहले नहीं आएगा। जानकारों का कहना है कि मूंग में क्वालिटी डिफरेंस बहुत ज्यादा होने से अधिकांश कारोबारियों ने स्टॉक के माल काट दिए हैं। जयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में मूंग की लोकल खपत बढ़ने के समाचार हैं। महाराष्ट्र की अकोला एवं जलगांव की दाल मिलें पहले नीचे भावों पर मूंग की खरीद कर चुकी हैं। इस बीच मकर संक्रांति के लिए रिटेलर्स की डिमांड मूंग मोगर एवं मूंग छिलका दाल में प्रारंभ हो गई है। राजस्थान के बाद जून से पहले किसी भी राज्य में नया मूंग नहीं आएगा। उधर नाइजीरिया में मूंग के भाव बढ़ाकर बोले जा रहे हैं। लिहाजा कहा जा सकता है कि निकट भविष्य में मूंग एवं मूंग दाल की कीमतें उछल सकती हैं। रिटेल में मूंग मोगर 90 से 100 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। बेस्ट क्वालिटी मूंग मोगर के भाव 110 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं।