मीडियम क्वालिटी लालमिर्च में 15 रुपए प्रति किलो की गिरावट
कोरोना के चलते आंध्र प्रदेश की गुंटूर, वरंगल तथा खम्मम मंडियां बंद
जयपुर, 13 मई। आंध्र प्रदेश की मंडियों में इन दिनों लालमिर्च का कोई कामकाज नहीं हो रहा है। कोविड-19 महामारी के चलते आंध्र प्रदेश की गुंटूर, वरंगल, खम्मम तथा हैदराबाद के अलावा कर्नाटक की हुबली आदि मंडियों में लालमिर्च का व्यापार ठप पड़ा हुआ है। इसे देखते हुए मिर्च की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर मंडी में मीडियम क्वालिटी की लालमिर्च दो सप्ताह के अंतराल में 15 रुपए प्रति किलो टूट गई है। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित कारोबारी लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि वर्तमान में मंडी में गुंटूर पत्ता 334 के भाव 50 से 60 रुपए, तेजा पत्ता 80 से 95 रुपए, तेजा डंडीकट 170 से 180 रुपए तथा वंडरहाट डंडीकट 200 रुपए प्रति किलो बेची जा रही है। हालांकि कोरोनाकाल में मिर्च की डिमांड फिलहाल कमजोर चल रही है। डंगायच ने कहा कि मीडियम किस्म की लालमिर्च के भावों में गिरावट आई है, जबकि डीलक्स क्वालिटी मिर्च में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। गुंटूर लाइन में नई मिर्च की आवक फरवरी से प्रारंभ होती है, जबकि बिजाई जुलाई-अगस्त में होती है। गौरतलब है कि पिछले एक माह के अंतराल में कोराना-19 महामारी की दूसरी लहर विकराल रूप धारण कर लेने से देश की अधिकांश मंडियां बंद चल रही हैं। मिर्च का थोड़ा बहुत कारोबार कोल्ड स्टोरों तथा गोदामों से ही हो रहा है।