मनोज मुरारका को इंटरनेशनल स्टॉर अवॉर्ड
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कबीरा सरसों तेल के निर्माता डा. मनोज मुरारका को इंटरनेशनल स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया है। मुरारका को यह पुरस्कार उनके द्वारा सरसों सीड और खाद्य तेलों पर की गई रिसर्च तथा स्वदेशी तेलों को विदेशों तक पहुंचाने के उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया है। सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जेईसीसी में हाल ही आयोजित इंडो एग्री फूड एंड फीड इंटरनेशनल एग्जीबिशन में मुरारका को यह अवॉर्ड दिया गया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला, मुख्य सचेतक विधानसभा महेश जोशी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता तथा अखिल भारतीय व्यापार उद्योग मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा भी मौजूद थे। यह तीन दिवसीय एग्जीबिशन राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग, टैसो तथा राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के संयुक्त् प्रयासों से आयोजित की गई थी। इस अधिवेशन में कई टैक्निकल सैसन रखे गए थे तथा देश के लगभग सभी प्रांतों से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।